ये पोस्ट हिंदी-lish में।
कई दिनों तक लगातार मसालेदार खाना खाने के बाद एक दिन आपको लगता है “आज सिर्फ़ खिचड़ी खाएँगे, साथ में निंबू का अचार और दही”।
बिलकुल वैसे ही वर्तमान में तमाम मसालेदार वेब-सिरीज़ देख के यदि आपको entertainment acidity महसूस हो, तो हाजमा ठीक करने के लिए एक recipe share कर रहे हैं-
गुलज़ार साहब का 90s में बनाया धारावाहिक “किरदार”।
हर एपिसोड एक short story पे आधारित है।
ओम् पूरी जी मुख्य भूमिका में।
कुछ episodes में इरफ़ान खान साहब भी दिखेंगे।
संगीत जगजीत सिंह जी ने दिया है।
अफ़सोस आज तीनो हमारे बीच नहीं हैं।
वेब-सिरीज़ के मरीज़ों को इस धारावाहिक में खिचड़ी का हल्कापन, और दही की ठंडक मिलेगी। और यदि बारीकी से देखें तो गुलज़ार साहब अपनी हर कृति में आपको निंबू के अचार का खट्टा-मीठा चटकारा भी ज़रूर देते हैं।
(यदि हमारी पोस्ट आपको पसंद आए, तो comments section में हमें ज़रूर बताएँ।)
Leave a comment
This site is protected by hCaptcha and the hCaptcha Privacy Policy and Terms of Service apply.